मानव सम्पदा पोर्टल :- सभी हेड अपने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति अब 21 से 23 तक लॉक कर सकेंगे। देखे आदेश 👇
मानव संपदा पोर्टल के पैरोल मॉड्यूल पर उपस्थिति ,/ वेरिएशन लॉक करने की तिथियों में परिवर्तन के संबंध में
बेसिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश के अधीन कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के वेतन का भुगतान मानव संपदा पोर्टल के पैरोल मॉड्यूल के माध्यम से किया जा रहा है। पेरोल मॉड्यूल को लागू हुए 2 वर्ष से अधिक का समय हो चुका हैं। इस अवधि में समस्त हितधारक पेरोल मॉड्यूल के प्रयोग से मिज्ञ हो चुके हैं। समय से भुगता हेतु विभिन्न हितघारकों के स्तर पर प्रतिमाह उपस्थिति /वेरिएशन लॉक करने की निर्धारित समयावधि निम्नवत् परिवर्तित की जाती है-