नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन का विरोध प्रारम्भ , युवा मंच ने कहा यदि प्रस्ताव वापस नही हुआ तो धरना प्रदर्शन होगा।
प्राथमिक, माध्यमिक,डिग्री कालेज, तकनीकी संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए एक समान चयन प्रक्रिया अपनाने का प्रतियोगियों ने विरोध किया है।“कहा कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के गठन से समस्या बढ़ेगी और तमाम तरह की जटिलताओं का सामना प्रतियोगियों को...करना पड़ेगा।युंवा मंच ने नए शिक्षा सेवा चयन का प्रस्ताव वापस लेकर प्रस्तावित भर्ती करने की प्रक्रिया जल्द शुरू हो इसी मांग को. लेकर नौ जनवरी को धरना-प्रदर्शन किए जानें की तैयारी है। शनिवार को छुत्रों से संवाद मैं युवा मंच संयोजक राजेश सचान और अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहां कि नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन से लेकर इसके क्रियाशील होने तक एक साल का समय लग॑ सकता हैं|