दूसरे की मार्कशीट से नौकरी करने वाली शिक्षिका से वेतन वसूली का आदेश
दूसरों के दस्तावेज पर नौकरी करने का एक और मामला सामने आया है। फिरोजाबाद की रजनी ने आगरा निवासी सोनल के दस्तावेज इस्तेमाल किए और प्रधानाध्यापिका बन गई। गजब तो ये कि रजनी हाईस्कूल फेल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दूसरों के दस्तावेज पर नौकरी करने का एक मामला सामने आया है। रजनी ने आगरा की रहने वाली सोनल के दस्तावेज से प्रधानाध्यापिका बन गई। लेकिन गजब तो ये है कि रजनी हाईस्कूल फेल है। ये मामला एक शिकायत के बाद सामने आया तो कई जांचों के बाद एडी बेसिक ने प्रधानाध्यापिका को बर्खास्त कर उससे अब तक दिए गए वेतन की वसूली के आदेश बीएसए को दिए हैं। \nये मामला हुब्बलाल बालिका विद्यालय का है। शिकायत मिली थी कि स्कूल में तैनात शिक्षिका सोनल यादव किसी दूसरी महिला के दस्तावेज और नाम पर नौकरी कर रही है। उसका असली नाम रजनी है। उसने शैक्षिक प्रमाण पत्रों में हेराफेरी की है। जिस सोनल यादव के दस्तावेज लगाए गए हैं, वह पढ़ाई करने के दौरान ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू आगरा में किराए पर रहती थी। उसके पिता का नाम भी रजनी के पिता के नाम से मेल खाता है। जबकि रजनी रामकृष्ण नगर जलेसर रोड पर रहती थी। रजनी, प्रबंधक के भतीजे की पत्नी है। इस पर विभाग ने जांच शुरू की तो कई बिंदु सामने आए। \nउधर जिस सोनल के दस्तावेज नौकरी में प्रयोग किए गए थे। उसने भी विभाग को अपने प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि वह कहीं भी नौकरी नहीं कर रही है। अक्टूबर में तत्कालीन बीएसए अंजली अग्रवाल ने तीन सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षिका को बर्खास्त कर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश भी दिए। \nप्रबंध तंत्र ने इस मामले में 18 जनवरी को एडी बेसिक के समक्ष कार्रवाई का उल्लेख न करते हुए कहा कि बीएसए द्वारा गठित कमेटी मामले की जांच कर रही है। एडी बेसिक ने इसे गुमराह करने वाला तथ्य माना और बीएसए फिरोजाबाद को निर्देश दिए कि उक्त शिक्षिका को बर्खास्त कर अवैधानिक वेतन भुगतान की वसूली की जाए।\nहाथरस के देवेंद्र के कागज पर नौकरी करते पकड़ा था शिक्षक \nबीते दिनों फिरोजाबाद के मदनपुर ब्लॉक के परियर स्कूल में तैनात शिक्षक भी फर्जी निकला था, जो हाथरस के देवेंद्र के नाम पर फिरोजाबाद में नौकरी कर रहा था। एसआईटी की जांच के बाद में यह मामला खुला तो शिक्षक बर्खास्तगी की कार्रवाई से पहले ही गायब हो गया। उक्त शिक्षक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया