UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

Jan 23, 2023

अवकाश के दिन विद्यालय परिसर को वैवाहित कार्यक्रम के लिए दिया जा सकता

 अवकाश के दिन विद्यालय परिसर को वैवाहित कार्यक्रम के लिए दिया जा सकता है

 वैवाहित कार्यक्रम के लिए स्कूल परिसर को किराए में दिया जा सकता है

हाई स्कूल और इंटर 'कालेजों के परिसर को छुटूटी के दिन वैवाहिक समारोह या. अन्य उत्सवों के लिए किराए पर दिया जा सकता है। पढ़ाई को बिना ' बाधित 'किए स्कूल की जमीन और : भवन का. व्यावसायिक प्रयोग किया जा सकता है। व्यावसायिक प्रयोग से मिली धनराशि से स्कूल का . विकास करना -होगा। इस आशय से . माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने कई बिंदुओं का एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव पर लोगों से ई-मेल  27 जंनवरी तक सुझाव मांगा . गया है। आए सुझावों पर. विचार विसर्श - करने के बादआदेश जारी किया जाएगा। प्रदेश -के मान्यता प्राप्त कई माध्यमिक विद्यालयों के भवन और फर्नीचर जर्जर हो गए हैं। विद्यालयों की प्रबंध समिति के पास बच्चों कोपढ़ाने के लिए आधुनिक संशाधन जैसे स्मार्ट क्लस, कंप्यूटर लैब आदि की व्यवस्था करने के लिए धनराशिनहीं है। खेल उपकरण खरीदने के लिए धनराशि नहीं है। यह संशोधन उपलब्ध कराने के लिए शासन के पास भी बजट नहीं है। ऐसे में अच्छी  पढ़ाई ,और ' स्कूलों के विकास के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय  ने एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस  प्रस्ताव से प्रबंधन की आय बढ़ेगी “तो स्कूलों का विकास होगा। प्रस्ताव“ में कहा कि छुट्टी के दिन स्कूल। परिसर (क्रीड़ा स्थल को छोड़ते / को वैवाहिक एवं अन्य उत्सर्वी की 'लिए किराये पर देकर उससे है वाली आय का उपयोग के विकास के किया जाए लेकिन उत्सर्वा के लिए पक्के निर्माण की अनुमति नहीं होगी। स्क्न्ल प्रबंधन खाली पड़ी  जमीन को खेती के लिए दे सकते हैं।' अगर स्कूल की जमीन दूर हैं तो उसे बेच भी सकतें हैं। विद्यालय परिसर में वोकेशनल कोर्स चला सकते हैं। शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावित किए बिना जिम या स्वीमिंग पूल विकसित करके आय बढ़ा सकते हैं। व्यावसायिक कैंटीन, अस्थायी दुकानें एवं हाट-बाजार भी संचालित करवां सकते हैं। व्यावसायिक प्रयोग से प्राप्त हुई धनराशि प्रबंधक और जिला विद्यालय निरीक्षक के खाते में जमा होगी। समय-समय पर इसका आडिंट भी. होगा। धिद्यालयवार अर्जित आय-व्यये का विवरण वं वार्षिक आडिट रिपोर्ट को विद्यालय और विभागीय बेवसाइट प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक' डा. महेंद्र देव नेबताया कि इस धनराशि को स्कूल के विकास के अलावा कहीं और खर्च नहीं कर सकते हैं। इसकाप्रस्ताव माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट _ पर. . पर जारी किया गया है।





Madhyamik shiksha



अवकाश के दिन विद्यालय परिसर को वैवाहित कार्यक्रम के लिए दिया जा सकता Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS