Vidhyagyan pravesh pariksha :- विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में चमके परिषदीय विद्यालयों के बच्चे
फतेहपुर : शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से संचालित . विद्याज्ञान की प्रारंभिक परीक्षा में जिले के 32 छात्रों ने सफलता पाई है। इसमें 2।.छात्राएं और १ छात्र, शामिल हैं । जिले में आयोजित परीक्षा के बाद फाइनल प्रवेश परीक्षा के लिए प्रधान कार्यालय सीतापुर बुलाया-जाएगा | फाउंडेशन की ओर से परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत कक्षा छह से 12 तक निंश्शुल्क आवासीय शिक्षा व्यवस्था देता है। इसके लिए प्रदेश भर में प्रारंभिक और फिर फाइनल परीक्षा मुख्यालय में आयोजित कराता है। चयनितों को प्रवेश देकर उन्हें हाईवंलास - .की शिक्षा दी जाती है । घोषित हुए परीक्षा परिणाम में छात्राओं में रानीदेवी, मांधव यादव, संध्या पटेल,जानकी पाल, सुहानी मौर्य, रचनादेवी, साक्षी देवी, अंशिका देवी, समरा, संजना, शालिनी, प्रिंशीसाहू, अंशिका सिंह, अंशिका यादव, प्रतिमा , हिमाशी, श्रृष्टि, ज्योति पाल, मधु, मोहनी, आरजूसिंह तथा छात्रों में निखिल पाल, गौरव, आर्सन गुप्ता, जनिकेत, आर्यन , पिंस। गुप्ता, छानुण तिवारी , शशाक आदि छात्रों ने सफलता प्राप्त की।