NEP:- बाल वाटिका से कक्षा दो तक का नया पाठ्यक्रम बसंत पंचमी तक
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के जरिये देश की नई पीढ़ी को गढ़ने का जो सपना देखा गया है अब उसके साकार होने का वक्त नजदीक आ गया है। नीति की सिफारिश पर अमल करते हुए शिक्षा मंत्रालय इनके लिए जल्द ही एक नया पाठ्यक्रम लाने की तैयारी में है। जो नौनिहालों को न सिर्फ भविष्य के लिहाज से गढ़ेगा बल्कि उनके सर्वागीण विकास में मदद भी देगा। माना जा रहा है कि यह नया पाठ्यक्रम वसंत पंचमी के मौके पर जारी किया जा सकता है।
हाल मैं बाल वाटिका को स्कूली शिक्षा का बनाया हिस्सा, बच्चों को तीन साल की उम्र से मिलेगा दाखिला
शिक्षा मंत्रालय इससे पहले स्कूलों के लिए तैयार किए नए बुनियादी स्तर (फाउंडेशन स्टेज) के लिए पाठ्यक्रम से जुड़ा फ्रेमवर्क पहले ही जारी कर चुका है। इसके आधार पर ही पाठ्यक्रम को तैयार किया जाना है। इस स्टेज में तीन साल का बाल वाटिका (प्री-प्राइमरी या नर्सरी) का भी एक चरण होगा। इसमें बच्चों को तीन से छह साल की उम्र तक शिक्षा दी जाएगी। इस दौरान उन्हें खिलौना या खेल आधारित शिक्षां देने पर ही सबसे ज्यांद फोकस रहेगा। मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक बुनियादी स्तर की शिक्षा में बाल वाटिका के लिए अभी कोई पाठ्यक्रम नहीं है। आने वाला पाठ्यक्रम बिल्कुल नया होगा।