UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

Jan 20, 2023

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण , कक्षा में बच्चों से पूछे प्रश्न

जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण , कक्षा में बच्चों से पूछे प्रश्न


जिलाधिकारी ने गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर का औचक निरीक्षण किया। यहाँ बच्चों से डीएम ने एक शिक्षक की तरह पढ़ाते हुये उनसे शिक्षण कार्य की गुणवत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की। जर्जर भवन को अविलम्ब दुरुस्त कराने व कक्षा एक में टाट पर बैठे बच्चों के लिए बेंचों की व्यवस्था यथा शीघ्र कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने महमूदाबाद तहसील पहुचकर नायब कोर्ट, रजिस्टार कार्यालय, भूलेख कार्यालय, आईजीआरएस पटल सहित अन्य कार्यालयों की बहुत ही बारिकी से जांच करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश मातहतों को दिये। गुरूवार को दोपहर करीब 12 बजे जिजाधिकारी अनुज  सिंह ने विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर को औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने स्कूल के पीछे लगे जंगल को देखकर ग्राम पंचायत सचिव अभय प्रताप वर्मा व क्षेत्रीय लेखपाल पंकज से साफ- सफाई करवाने के निर्देश दिये।


जिलाधिकारी ने विकास खंड पहला के प्राथमिक विद्यालय पहला का किया औचक निरीक्षण कक्षा में बच्चों से पूछे प्रश्न-

 डीएम ने कक्षा पांच की सोनम, लकी, कक्षा चार की नीशू सहित करीब आधा दर्जन बच्चों से शिक्षा के बारे में गुणवत्ता जानी। डीएम ने यहां जर्जर भवन को अविलम्ब दुरुस्त कराने व कक्षा एक में टाट पर बैठे बच्चों के लिए बेंचों की।  व्यवस्था शीघ्र कराने के निर्देश दिए। इसके बाद डीएम ने किचन पहुंचकर मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी और संतोष जताया। तहसील निरीक्षण के लिये जा रहे जिलाधिकारी का मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट के बाहर महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विभा मिश्र ने प्रवक्‍्ताओं व विद्यार्थियों के साथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। यहाँ कालेज भवन के सामने रखे आर्मी  टैंक के आसपास सौंदर्यीकरण कराये जाने की मांग प्राचार्या द्वारा की गयी। 


डीएम निरीक्षण


जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण , कक्षा में बच्चों से पूछे प्रश्न Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS