बेसिक शिक्षा विभाग में STF की बड़ी कार्यवाही ,महिलाओं के प्रमाण पत्र पर पुरुष कर रहे थे नौकरी
जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरी करते हुए पांच शिक्षक पकड़े गए हैं। फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर बीएसए ने पांचों शिक्षकों को तत्काल बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वर्ष 2014 में पांचों शिक्षक भर्ती हुए थे। जिन प्रमाण पत्रों पर यह नौकरी कर रहे थे वे महिलाओं के बताए गए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा ने बताया कि पांच शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी होने की सूचना मिली थी। शिक्षक जिन बीटीसी के प्रमाण पत्रों पर नौकरी कर रहे थे वह मीना देवी, पूनम कुमारी, अनीता व साधना नाम की महिलाओं के हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय से जो सत्यापन रिपोर्ट मंगाई गई, उसमें भी बीटीसी की मार्कशीट में महिलाओं के नाम हैं। शिक्षकों ने जालसाजी कर प्रमाण पत्रों में नाम बदले और वर्ष 2014 में सहायक अध्यापक की नौकरी प्राप्त कर ली।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर ने साथ थी शिक्षको से पूरा वेतन रिकवरी करने को कहा।