जिन विद्यलयो ने अपने आपको निपुण विद्यालय घोषित किया उन विद्यलयो का आकलन कारने के संबंध में महानिदेशक का आदेश जारी
कृपया संलग्न पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें । विभिन्न समीक्षा बैठकों में यह संज्ञान में लाया गया है कि प्रधानाध्यापकों द्वारा अपने स्तर पर निपुण विद्यालय की घोषणा की जा रही है । उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि उक्त विद्यालयों का डायट मेंटर एवं D El Ed प्रशिक्षुओं के माध्यम से निरीक्षण / वास्तविक आकलन करा कर 10 दिवस के अंदर समग्र वस्तुस्थिति से राज्य परियोजना कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें , जिससे कि अग्रेतर कार्यवाही की जा सके ।
आज्ञा से ,
महानिदेशक , स्कूल शिक्षा ।