शिक्षक संकुल के विद्यालयों को निपुण बनाने की समय सीमा में हुआ संशोधन, संकुल के सभी विद्यालयों का वर्गीकरण कर रनरेट आधारित अनुश्रवण का आदेश
शासनादेश संख्या-123/68-52020 दिनांक 17 मार्च, 2020 एवं शासनादेश संख्या-566 / 68-5-2020 दिनांक 23 जून 2020 के माध्यम से जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षक संकुल गठन के निर्देश दिये गये हैं । उक्त प्रेषित निर्देशों के अनुसार शिक्षक संकुल के सदस्यों द्वारा अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित करना है। अग्रेतर राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / शिक्षक संकुल / 3331/2022-23 दिनांक 10 अगस्त, 2022 द्वारा शिक्षक संकुल के विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / शिक्षक संकुल /4771 / 2022-23 दिनांक 19 सितंबर 2022 के द्वारा भी इस सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं। अग्रेतर निर्देशित किया जाता है कि :-
1. *राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक- गुण०वि० / शिक्षक संकुल / 3331/2022-23 दिनांक 10 अगस्त, 2022 द्वारा शिक्षक संकुल के विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण विद्यालय का लक्ष्य प्राप्त किये जाने के संबंध में निर्देशित किया गया है। उक्त के संबंध में संशोधित समय-सीमा दिसम्बर, 2023 निर्धारित की जा रही है। तद्नुसार माह दिसम्बर, 2023 में कराये जाने वाले आकलन के आधार पर ही शिक्षक संकुल का नवीनीकरण किया जाये।*
2. संकुल बैठकों को प्रभावी तथा परिणामोन्मुखी बनाये जाने के दृष्टिगत खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल की पाक्षिक बैठक शिक्षण अवधि के उपरान्त आयोजित की जाये। उक्त बैठक में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल द्वारा टीम भावना के साथ अपने संकुल को निपुण संकुल बनाये जाने हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर डेटा आधारित अनुश्रवण एवं रणनीति अपनाते हुये कार्यवाही सुनिश्चित की जाये :-
i) अपने संकुल को निपुण संकुल बनाने हेतु खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए०आर०पी० एवं शिक्षक संकुल द्वारा टीम बनाकर पाक्षिक लक्ष्य निर्धारित किये जायें। बैठकों में प्रत्येक शिक्षक संकुल के प्रदर्शन एवं कार्ययोजना का अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये।
ii) प्रत्येक बैठक में निपुण विद्यालय की 10 प्वाइन्ट टूलकिट के प्रत्येक बिन्दु पर शिक्षक संकुल विद्यालयों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की जाये तथा डेटा आधारित अनुश्रवण किया जाये। बैठक में विद्या समीक्षा केन्द्र के माध्यम से पिछले दो सप्ताह का शिक्षक संकुल बैठक का DCF डेटा, डी०एल०एड० एवं स्पॉट एसेसमेण्ट डेटा, टी०एल०एम० की उपलब्धता एवं उपयोग, संदर्शिका का उपयोग, शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति आदि बिंदुओं पर रनरेट आधारित अनुश्रवण किया जाये और निपुण भारत मिशन को outcome आधारित बनाया जाये।
*iii) अपने संकुल के विद्यालयों का निम्नानुसार वर्गीकरण किया जाये :-*
*a. सक्षम विद्यालय- निपुण विद्यालय के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 10 प्वाइन्ट टूलकिट का प्रयोग करते हुये समस्त शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों द्वारा निपुण विद्यालय हेतु सुनियोजित रणनीति पर अमल किया जा रहा है तथा समस्त गतिविधियां गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित की जा रही हैं, जिसके परिणाम मिलने प्रारम्भ हो गये हैं, ऐसे विद्यालयों को सक्षम विद्यालय की श्रेणी में रखा जाये।*
*b. मध्यम श्रेण के विद्यालय- जिन विद्यालयों में निपुण भारत मिशन की समस्त गतिविधियां संचालित नहीं हो पा रही हैं और शिक्षक संकुल द्वारा hand-holding की आवश्यकता है, ऐसे विद्यालयों को मध्यम श्रेणी में रखा जाये।*
*C. संघर्षशील विद्यालय- जिन विद्यालयों में निपुण भारत मिशन की गतिविधियां कियान्वित नहीं हो रही हैं तथा शिक्षक संकुल द्वारा hand-holding एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा विशेष ध्यान देने की अत्यन्त आवश्यकता है।*
*ऐसे विद्यालयों के संबंध में प्रत्येक बैठक में डेटा आधारित समीक्षा करते हुये गैप एनालिसिस किया जाये तथा 10 प्वाइन्ट टूलकिट का प्रयोग सुनिश्चित कराया जाये।*
*iv) प्रत्येक शिक्षक संकुल विद्यालय को दिसम्बर 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने हेतु कार्ययोजना बनाकर प्रगति का निरन्तर अनुश्रवण किया जाये।*
*v) शिक्षकों के सम्मुख आने वाली चुनौतियों को समझकर उसके समाधान हेतु सुझाव दिये जायें, best practices और TLM का बेहतर उपयोग करने, बच्चों की कक्षा में सहभागिता बढ़ाने आदि बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए डेमो क्लास का आयोजन किया जाये।*
*vi) समस्त शिक्षक संकुल द्वारा WhatsApp ग्रुप के माध्यम से शिक्षकों के साथ सूचनाओं / निर्देशों / सुझावों का आदान-प्रदान सुनिश्चित किया जाये।*
*vii) शिक्षक संकुल द्वारा मासिक एवं साप्ताहिक टास्क निर्धारित समय पर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये।*
*viii) समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक माह शिक्षक संकुल बैठक में शिक्षकों की प्रतिभागिता सुनिश्चित की जाये। शिक्षक संकुल बैठक में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड की अद्यावधिक प्रगति का डेटा आधारित अनुश्रवण किया जाये।*
_कृपया उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल, ए०आर०पी० एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित करें,_
जिससे कि *शिक्षक संकुल विद्यालयों को दिसम्बर, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।*
✍️निर्भय