BEO ने किया विद्यालय का निरीक्षण , 5शिक्षको के स्टाप में एक भी शिक्षक नही मिला उपस्थित, कार्यवाही
रामपुर मथुरा। शिक्षक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी ने एक ऐसा विद्यालय पकड़ा जिसमें कार्यरत सभी पांच गुरुजन अनुपस्थित पाए गए और विद्यालय में ताला लगा हुआ था। बीईओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं।
प्राथमिक विद्यालय उमरी गणेशपुर नवीन में सुबह 9:00 बजे के आसपास नियमित निरीक्षण के तहत पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी नवीन पटेल ने पाया कि विद्यालय में कुल कार्यरत पांच अध्यापकों में से विद्यालय में कोई नहीं आया था। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण। करने वाले छात्र विद्यालय बाउंड़ी गेट के बाहर खड़े थे। वहीं नागरिक भी निरीक्षण देखकर मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर मथुरा ने वहां पर खड़े ग्रामीणों से जानकारी ली।