UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

May 25, 2023

U-Dise Portal पर Data Entry न करने वाले स्कूलों को नोटिस,देखें आपका स्कूल तो नही है !

U-Dise Portal पर Data Entry  न करने वाले स्कूलों को नोटिस,देखें आपका स्कूल तो नही है !




यू-डायस पोर्टल पर डाटा इंट्री न करने पर 40 स्कूलों को नोटिस


रायबरेली। बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में संचालित उन 40 विद्यालयों को नोटिस जारी की है, जिन्होंने यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा इंट्री का काम पूरा नहीं किया है। कई बार चेतावनी देने के बावजूद कार्यों में रुचि नहीं ले रहे हैं। अब अंतिम चेतावनी देते हुए तीन दिन की मोहलत दी गई है। अगर डाटा इंट्री नहीं की तो मान्यता प्रत्याहरण और यू-डायस कोड बंद करने की कार्यवाही के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र भेज दिया जाएगा।






जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों को यू-डायस प्लस पर 2022-23 की डाटा इंट्री 30 अप्रैल तक हर हाल में फीड करने को कहा गया था, लेकिन 40 स्कूलों ने अब तक टीचर मॉड्यूल एवं स्टूडेंट मॉड्यूल की डाटा इंट्री का काम पूरा नहीं किया है। इस काम में कोई रुचि भी नहीं दिखाई जा रही है। जिन स्कूलों को नोटिस जारी हुई है, उसमें सबसे ज्यादा 31 स्कूल सलोन विकास क्षेत्र में संचालित हैं। पांच स्कूल राही, दो गौरा, एक रोहनिया और एक नगर क्षेत्र में संचालित होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के 40 स्कूलों के प्रबंधकों/प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी की गई है। अगर तीन दिन में पोर्टल पर डाटा इंट्री का काम पूरा नहीं किया तो मान्यता प्रत्याहरण एवं यू-डायस कोड बंद करने की कार्यवाही कर दी जाएगी।


नगर क्षेत्र के उर्मिला इंटर कालेज, रोहनिया क्षेत्र के श्याम सुंदर विद्यापीठ, गौरा क्षेत्र के शिक्षा सदन एवं बाल शिक्षा निकेतन, राही क्षेत्र के कर्पूरी ठाकुर विद्यालय, सरस्वती शिक्षा मंदिर, श्री कृष्णा स्कूल, स्वराज शिक्षा मंदिर, केएन पब्लिक हाईस्कूल को नोटिस भेजी गई है। सलोन विकास क्षेत्र के कालिका प्रसाद पब्लिक स्कूल, वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल, ज्योति पब्लिक स्कूल, धनराज विद्या मंदिर, पारी पब्लिक स्कूल, कान्ह शिक्षा निकेतन, एसबीएस कान्वेंट स्कूल, माधव शिक्षा निकेतन, शांति शिक्षा निकेतन, सरोजनी पब्लिक स्कूल समेत 31 स्कूल शामिल हैं। इन सभी को बीएसए ने नोटिस जारी किया है।

U-Dise Portal पर Data Entry न करने वाले स्कूलों को नोटिस,देखें आपका स्कूल तो नही है ! Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS