UP Weather Update : लखनऊ, कानपुर समेत यूपी के इन 50 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में लू से राहत की उम्मीद है। मौसम विभाग ने राज्य के 50 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने कहा है कि इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। साथ ही कई जगहों पर बिजली भी गिर सकती है। मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा, एटा, सोनभद्र समेत 50 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजधानी लखनऊ में सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि मॉनसून की बारिश अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले दो दिनों में यूपी में मानसून आ सकता है।
इन जिलों में लू का कहर, बारिश से मिलेगी राहत!
पूर्वांचल के जिलों में लू ने कहर बरपा रखा है। अकेले बलिया जिले में ही करीब 60 मरीजों की लू से मौत हो चुकी है। वहीं, देवरिया में भी चार मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। हालांकि देवरिया जिला प्रशासन ने लू लगने से मौत की बात से इनकार किया है। आजमगढ़ में 10 और मिर्जापुर में 15 मरीजों की हीट स्ट्रोक से मौत की बात सामने आ रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से हीट स्ट्रोक से मौत की पुष्टि नहीं हुई है। अब जब मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है तो लोगों को लू से राहत मिल सकती है।