अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानन्तरण (Mutual) का रजिस्ट्रेशन करने के बाद शिक्षक को क्या करना है इस संबंध में देखे सचिव का आदेश
👉 शिक्षक / शिक्षिका द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन दिये गये निर्देश के अनुसार भरा जायेगा। रजिस्ट्रेशन एवं आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए शिक्षक / शिक्षिका स्वयं उत्तरदायी होंगे।
👉 शिक्षक / शिक्षिका द्वारा भरा गया रजिस्ट्रेशन पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वार सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका के रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन की कार्यवाही की जारेगी। सत्यपनोपरान्त सम्बन्धित शिक्षक/ शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन पत्र मान्य होगा।
👉 रजिस्ट्रेशन पत्र के सत्यापन होने के उपरान्त शिक्षक/ शिक्षिका द्वारा लॉगिन किये जाने पर जनपद के पात्र अध्यापकों के रजिस्ट्रेशन का विवरण प्रदर्शित हौंगा।
Upteachersinfo.blogspot.com
👉 शिक्षक, शिक्षिका जिसके साथ अन्त: जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है उस शिक्षक / शिक्षिका का रजिस्ट्रेशन नम्बर डालने के उपरान्त शिक्षक/शिक्षिका जिसके साथ अन्त: जनपरीय पारस्परिक स्थानान्तरण किया जाना है के मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। शिक्षक/शिक्षिका द्वारा ओटीपी सम्बन्धित
शिक्षक/ शिक्षिका के साथ साझा किया जायेगा जिसे निर्धारित स्थान पर भरे जाने के उपरांत एक दूसरे शिक्षक/शिक्षिक का आवेदन पत्र अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण हेतु मान्य हो जायेगा।
*ब्रेकिंग न्यूज़♦️📣📣*
*म्यूच्यूअल में OTP आना शुरू हो गया*
*फॉर्म सबमिट होने लगे शीघ्र सबमिट करें*
*जिले के अंदर म्यूच्यूअल ट्रांसफर का लिंक हुआ एक्टिव देखे*
*जॉइन व्हाट्सएप्प*