UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

Jun 8, 2024

वीडियो जारी कर स्कूल की बदहाली दिखाने वाला शिक्षक निलंबित

वीडियो जारी कर स्कूल की बदहाली दिखाने वाला शिक्षक निलंबित



                 जम्मू-कश्मीर के डोडा में सरकारी नीतियों की आलोचना करने पर शिक्षक को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि शिक्षक ने गोपनीय जानकारी प्रसारित कीं और सरकारी नीतियों की आलोचना की। इसीलिए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, ग्रेड-II शिक्षक फियाज अहमद भट्यास क्षेत्र में स्थित सरकारी मध्य विद्यालय द्रमन में कार्यरत थे। उन्होंने अपने स्कूल की जीर्ण-शीर्ण स्थिति का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इसी के चलते उनके ऊपर यह कार्रवाई की गई है। शिक्षक ने वीडियो में जर्जर आवास, नाबालिग छात्रों की जान को खतरा और आठ कक्षाओं के प्रबंधन के लिए अपर्याप्त स्टाफ के बारे में बताया था।

मुख्य शिक्षा अधिकारी (डोडा) प्रकाश लाल थप्पा ने शिक्षक के निलंबन की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विभाग ने स्कूल की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) मांगी है। थप्पा ने कहा, "शिक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया, जबकि स्कूल भवन की तत्काल मरम्मत के लिए लोक निर्माण विभाग से डीपीआर मांगी गई।

शुक्रवार को जारी अपने निलंबन आदेश में उन्होंने कहा कि विभाग ने वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया है, क्योंकि संबंधित शिक्षक ने परिसर में अनधिकृत व्यक्ति के प्रवेश का विरोध नहीं किया और इसके बजाय गोपनीय जानकारी प्रसारित की। साथ ही सरकारी नीतियों की आलोचना की। आदेश में कहा गया है कि शिक्षक को 6 जून को दो दिनों के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहा गया था और उनका जवाब संतोषजनक नहीं था। साथ ही गैर-विश्वसनीय भी पाया गया है।



वीडियो जारी कर स्कूल की बदहाली दिखाने वाला शिक्षक निलंबित





न्यूज़ सोर्स अमरउजाला.कॉम

वीडियो जारी कर स्कूल की बदहाली दिखाने वाला शिक्षक निलंबित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS