अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल की रिलीविंग का टाइम टेबल जारी, देखे शासनादेश
पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादले का आदेश जारी कर दिया गया है। ये प्रक्रिया एक सप्ताह में पूरी की जाएगी। पारदर्शिता के साथ सब कुछ ऑनलाइन है। शिक्षक किसी भी तरह के प्रलोभन में न फंसे।
सुरेन्द्र तिवारी, सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
एक दिन में ही कार्यमुक्त होंगे शिक्षक
जिन शिक्षकों के आवेदन व पेयर सही मिलेंगे उनकों एक ही दिन में कार्यमुक्त कर दिया जायेगा। इस संबंध में बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा गया कि 19 जून को हर हल में शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाए ताकि अपने तबादला पाए जनपद में वह समय से स्कूल में कार्यभार ग्रहण कर सकें।
चार दिनों तक पेयर बनाने का मौका
पारस्परिक अंतर्जनपदीय तबादले के लिए इच्छुक जिन शिक्षकों के अभी तक पेयर नहीं बने हैं उनको चार दिनों का मौका दिया गया है। आदेश के मुताबिक, इसके लिए शिक्षकों के पास 15 से 18 जून तक का मौका है।