विभिन्न साथियों द्वारा वर्तमान में चल रही स्थानांतरण प्रक्रिया के संबंध में जानकारी मांगी जा रही है,
उक्त संबंध में अवगत कराना है कि वर्तमान समय में पारस्परिक स्थानांतरण की जनपद के अंदर व जनपद के बाहर कुछ विशेष प्रक्रिया चल रही है जो कि निम्नवत है,,,,,,
👉पूर्व में अंतः जनपदीय स्थानांतरण में कुछ शिक्षक साथी जो विभिन्न कारण से अपने पूर्व में कार्यरत विद्यालयों से कार्य मुक्त नहीं हुए थे कोर्ट के आदेश के क्रम में सचिव महोदय द्वारा समस्त अतः जनपदीय अभ्यर्थियों को अनिवार्य रूप से कार्य मुक्त करने के संबंध में निर्देश दिया गया है
👉जनपद के अंदर ओटीपी शेयर करने के पश्चात जोड़ा बनने के पश्चात जो भी साथी रिलीव नहीं हुए थे उन समस्त को अनिवार्य रूप से कार्य मुक्त करने के संबंध में सचिव ने निर्देश दिया है
क्योंकि उक्त प्रक्रिया कोर्ट के आदेश के क्रम में जारी है अतः अब बिना कोर्ट के हस्तक्षेप के कोई भी रुक नहीं पाएगा
समस्त को अनिवार्य रूप से कार्य मुक्त करना होगा
यदि किसी जिले में या किसी शिक्षक को कार्य मुक्त नहीं किया जा रहा है तो वह सचिव से संपर्क कर सकते हैं अथवा किसी को कार्य मुक्त नहीं होना है तो वह कोर्ट के हस्तक्षेप से ही रुक सकते हैं अन्यथा नहीं,,,
👉अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में पूर्व में समस्त साथी जिनके जोड़ा बनने व अन्य समस्त प्रक्रिया पूरी हो चुकी थी किंतु कार्य मुक्त नहीं हो पाए थे वह समस्त साथी अपने फाइल कागज आदि तैयार रखें तथा खंड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संपर्क में रहे शीघ्र ही दिनांक 19 जून को उन समस्त का कार्य मुक्ति होना है
समस्त साथी तैयार रहें
👉उक्त के अतिरिक्त ऐसे शिक्षक साथी जो की पूर्व में स्थानांतरण का लाभ ले चुके थे तथा इस वजह से उन्हें अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में आवेदन नहीं कर पा रहे थे उन्हें कोर्ट के आदेश के क्रम में उनके लिए साइट को पुनः खोला गया है
वह समस्त साथी बीएसए कार्यालय में अपना फाइल आदि का सत्यापन करवा करके जोड़ा बनने की प्रक्रिया पूर्ण कर लें
उन समस्त साथियों को भी 19 को कार्य मुक्त किया जाएगा
समस्त साथी ध्यान दें यह फाइल सत्यापन व जोड़ा बनने की प्रक्रिया सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो की पूर्व में स्थानांतरण का लाभ ले चुके हैं अन्य सामान्य साथियों के लिए नहीं अत भ्रमित ना हो,,,,,,,