आधार कार्ड के महत्वपूर्ण link जो प्रत्येक हेड मास्टर के पास जरूर होने चाहिए, जिससे DBT APAR, एवम ADMISSION मे जरूरत होगी
https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/en
आधार कार्ड डाउनलोड करने हेतु लिंक
https://myaadhaar.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus/en
आधार कार्ड की स्लिप से स्टेटस देखने के लिए । आधार बना है या नहीं ।
https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en
बच्चे के आधार में लगे मोबाइल नंबर के अंतिम 3 अंक पता करने और आधार का करेंट स्टेटस (एक्टिव /इनएक्टिव/सस्पेंड) पता करने के लिए ।
https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC/en
जिस बच्चे का आधार बन गया है किंतु उसमें लगा मोबाइल नंबर खो गया है तो ऐसी अवस्था में पीवीसी कार्ड (प्लास्टिक आधार कार्ड) ऑर्डर करके अपने घर के पते पर आधार मंगाया जा सकता है ।
पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने के लिए एनरोलमेंट स्लिप का होना आवश्यक है ।
https://tathya.uidai.gov.in/access/login?role=resident
जिस बच्चे के आधार में केवल जन्म का वर्ष लिखा है ऐसे बच्चों की पूरी जन्म तिथि जानने हेतु आप आधार लॉग इन का उपयोग कर सकते हैं ।आधार में लगे मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर बच्चों की आधार प्रोफाइल खुल जाएगी जिसमें दाएं कोने पर बच्चे की छोटी सी फोटो पर क्लिक करने पर बच्के का पूरा आधार खुल जाएगा जिसमें बच्चे की पूरी जन्मतिथि लिखी होगी । इससे आप बच्चे की जन्म तिथि का मिलान अपने एस आर रजिस्टर से कर सकते हैं ।
https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid/en
जिस बच्चे का आधार एनरोलमेंट हो चुका है लेकिन रिसीविंग खो चुकी है और यह नहीं कंफर्म है कि आधार बना है या नहीं बना है तो इसी लिंक को खोलने पर बच्चों का नाम सही-सही और जो मोबाइल नंबर उसे समय लगवाए हो वह डालिए कैप्चा फिल करने के बाद में सेंड ओटीपी पर बटन दबाए अगर ओटीपी जा रही है तो इसका मतलब आधार नंबर जनरेट हो चुका है । अगर ओटीपी नहीं गई तो ऊपर लिखकर आ जाएगा *NO RECORD FOUND* इसका मतलब उसे बच्चे का आधार नहीं बना हुआ है दोबारा से बनवाना होगा ।
ओटीपी डाल सबमिट करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बच्चों का आधार नंबर भी सेंड कर दिया जाएगा ।