100% NIPUN विद्यालयों को पुनः निपुण आंकलन करने के लिए महानिदेशक का आदेश जारी देखे कौन कौन से स्कूलों का होगा पुनः आंकलन
समस्त डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें
कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लें, जिसमें डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए विद्यालयों के आकलन के डेटा विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ है कि आपके जनपद में कतिपय डी० एल० एड० प्रशिक्षुओं द्वारा किए गए सभी विद्यालयों के आकलन में शत प्रतिशत छात्र निपुण पाए गए हैं। तदनुसार, जनपदवार विद्यालयों की सूची संलग्न की गई है।
अतः निर्देशित किया जाता है कि संलग्न सूची के अनुसार, अपने जनपद के विद्यालयों का डीएलएड प्रशिक्षुओं के माध्यम से पारदर्शिता एवं शुचितापूर्वक पुनः निपुण आकलन दिनांक 24 मार्च 2025 के पूर्व पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश