समस्त संस्था अध्यक्ष/प्रधानाचार्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारी
************************************
विद्यालय में बिना अनुमति प्रवेश एवं उसके वैधानिक परिणाम
*************************************
कोई भी बाहरी व्यक्ति, चाहे वह यूट्यूबर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर या अन्य कोई हो, किसी विद्यालय में बिना अनुमति प्रवेश नहीं कर सकता। ऐसा करना गैरकानूनी है और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
संभावित वैधानिक कार्रवाई:
1 अवैध प्रवेश (Trespassing) – भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 447 के तहत विद्यालय की संपत्ति पर अनाधिकृत प्रवेश करने पर कानूनी कार्यवाही हो सकती है।
2. अशांति फैलाने पर यदि कोई व्यक्ति विद्यालय के शांति-व्यवस्था को भंग करता है तो उस पर IPC की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) और धारा 505 (अफवाह फैलाना) लगाई जा सकती है।
3. छात्रों की सुरक्षा को खतरा
यदि ऐसे व्यक्ति की गतिविधियाँ छात्रों के मानसिक या शारीरिक सुरक्षा के लिए खतरा उत्पन्न करती हैं, तो बाल संरक्षण कानून (POCSO Act) के तहत भी कार्रवाई हो सकती है।
4 वीडियो रिकॉर्डिंग एवं प्रसारण - यदि कोई व्यक्ति बिना अनुमति के विद्यालय परिसर में वीडियो रिकॉर्ड करता है और उसे प्रसारित करता है, तो यह सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (IT Act) के तहत दंडनीय अपराध हो सकता है।
छात्रों के लिए संभावित खतरे:
1 *अपरिचित व्यक्ति से सुरक्षा जोखिम– कोई भी बाहरी व्यक्ति विद्यार्थियों के लिए खतरा हो सकता है, चाहे वह यूट्यूबर ही क्यों न हो।
2.*गोपनीयता का उल्लंघन – बिना अनुमति के छात्रों की रिकॉर्डिंग करना उनकी निजता का हनन है।
3 गुमराह करने की संभावना– सोशल मीडिया पर प्रचार और लाइक्स के लिए गलत सूचना फैलाई जा सकती है, जिससे छात्र भटक सकते हैं।
4 विद्यालय का अनुशासन भंग होना– अनधिकृत व्यक्ति विद्यालय की पढ़ाई और शांति व्यवस्था को बाधित कर सकते हैं।
*विद्यालय एक अध्ययन और अनुशासन का स्थान है। बाहरी व्यक्तियों का बिना अनुमति प्रवेश न केवल गैरकानूनी है, बल्कि यह छात्रों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। सभी छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को सतर्क रहना चाहिए* और यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत विद्यालय प्रशासन या पुलिस को सूचित करें।