विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं अनुश्रवण किए जाने के सम्बन्ध में
शिक्षको / कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने हेतु.......
उपयुक्त विषयक अधोहस्तरी के पत्र संख्या-सी-50. दिनांक 29 अक्टूबर, 2022. ,पत्र सं0सी-57 दिनांक ।6 नवम्बर, 2022 . तथा सी-52 दिनांक 30 नवम्बर, 2022 का संदर्भ ग्रहण करें. जिसके द्वारा दिनांक 16 जुलाई से 20 अक्टूबर, 2022 के मध्य विशेष निरीक्षण अभियान कै मे शिक्षकों /कार्मैको के विरूद्द की गई कार्रवाई के परिप्रेक्ष में उनका निस्तारण करते हुए तत्सम्बन्धी सूचना निर्धारित प्रारूप पर नामित कर्मी के माध्यम से अनिवार्य रूप से संलग्न गूगल शीट पर दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त पत्रों द्वारा यह भी निर्देश दिये गये थे कि जिन शिक्षकों /कार्मिकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है, उनके सम्बन्ध में यह सुनिश्चित किया जाए कि कार्यवाही उनके शोषण का आधार न बनी रहे।
उपरोक्तानुसार स्पष्ट निर्देशों के बावजूद गूगल-शीट के माध्यम से प्राप्त सूचना का अवलोकन करने से प्रतीत हो रहा है कि आपके जनपद में निरीक्षण अभियानों के दौरान शिक्षकों / कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई के फलस्वरूप निर्देशों की अवहेलना करते हुए आप द्वारा जानबूझ कर उनके शीघ निस्तारण में रूचि नहीं ली जा रही है, जिसके फलस्वरूप काफी संख्या में अभी भी मामले , अनिस्तारित हैं। यह स्थिति अत्यन्त खेदजनक हैं तत्क्रम में आपको अन्तिम रूप से सचेत करते हुए निर्देशित किया जाता हैं विशेष निरीक्षण अभियान दिनांक १8-07-2022 से 31-12-2022 के मध्य शिक्षकों / कार्मिकों के विरूद्ध की गई कार्रवाई का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर नियमानुसार करते हुए, कृत कार्यवाही का विवरण नामित कर्मी के माध्यम से संलग्न गूगल-शीट पर एक सप्ताह के अन्दर दर्ज कराना सुनिश्चित करें।