महानिदेशक, स्कूल शिक्षा द्वारा Diet प्राचार्य, BSA , खण्ड शिक्षा अधिकारी,DC ट्रेनिंग ,ARP, SRC आदि को जनवरी 2023 के कार्यो को पूर्ण करने के संबंध में आदेश
आप अवगत हैं कि निपुण भारत. मिशन के अंतर्गत संचालित महत्वपूर्ण गतिविधियों एवं कियाकलापों के कियान्वयन, बेहतर समन्वयन, गैप एनालिसिस, सतत अनुश्रवण एवं अकादमिक पहलुओं के संचालन के संबंध में प्रत्येक माह राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जनपदों को प्रेषित किया जाता है। तत्कम में माह जनवरी, 2023 में कियान्वित किये जाने वाले KPI प्रेषित किये जा रहे हैं |