UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

Jan 3, 2023

UPPSC ONE TIME REGISTATION PORTAL:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने OTR पोर्टल शुरू किया , अब बार बार रजिस्ट्रेशन से परीक्षार्थियों को मिलेगी मुक्ति।

 UPPSC ONE TIME REGISTATION PORTAL:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने OTR पोर्टल शुरू किया , अब बार बार रजिस्ट्रेशन से परीक्षार्थियों को मिलेगी मुक्ति।

UPPSC ONE TIME REGISTATION PORTAL:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने OTR पोर्टल शुरू किया , अब बार बार रजिस्ट्रेशन से परीक्षार्थियों को मिलेगी मुक्ति।


पोर्टल लिंक


OTR रजिस्ट्रेशन हेतु

इस पोर्टल में निम्नलिखित सुविधाएं मिलेंगी -


एक क्लिक में मिलेगी बेहतर सुविधा और सूचना

  • 👉 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में आज से प्रारंभ हो रही एकल अवसरीय पंजीकरण (ओटीआर) व्यवस्था से अभ्यर्थियों को बड़ी सुविधा होगी। https://otr.pariksha.nic.in/ के माध्यम से अब आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न चयन परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी को बार-बार अपना व्यक्तिगत विवरण नहीं देना होगा।
  • 👉 आवेदक को अपना फोटो एवं हस्ताक्षर केवल एक बार अपलोड करने की आवश्यकता है। व्यक्तिगत विवरण एवं फोटो एवं हस्ताक्षर, संसोधन एवं अद्यतन करने की सुविधा 24x7 उपलब्ध होगी। युवाओं का हित सुनिश्चित करने वाली इस व्यवस्था के आयोग बधाई का पात्र है।
  • 👉 नई व्यवस्था ओ.टी.आर. में दर्ज समस्त सूचनाएं डिजिटल रूप में कभी भी कहीं से उपलब्ध होगी। साथ ही, सरकारी नौकरी की भिन्न-भिन्न अधिसूचनाओं के सापेक्ष आवेदन प्रक्रिया में ओटीआर में दर्ज सूचनाएं स्व प्रदर्शित होगी।
  • 👉 ओटीआर (व्यक्तिगत विवरण, फोटो एवं हस्ताक्षर आदि) में दर्ज समस्त सूचनाएं जारी करता संस्थानों से डिजिटली सत्यापित होगी। इससे निश्चित ही अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी। अभ्यर्थियों को बताया जाना चाहिए कि ओटीआर किसी परीक्षा के लिए आवेदन नहीं है, बल्कि यह केवल आवेदकों की सूचना का संग्रह है, जिसके माध्यम से आवेदक को अपनी प्रोफाइल बनाये रखने की सुविधा के लिए अलग डैशबोर्ड प्रदान किया जा रहा है।
  • 👉 नई व्यवस्था के संबंध में प्रतियोगी युवाओं को जागरूक किया जाना चाहिए।लगभग एक दशक से अधिक समय के अंतराल पर आयोग ने अब अपनी नूतन वेबसाइट भी तैयार की है।
  • 👉 वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित समस्त अद्यतन सूचनाओं का समावेश करने का प्रयास किया गया है, ताकि समस्त अभ्यर्थियों को एक ही पोर्टल पर आवेदन, परीक्षा, परीक्षा परिणाम, साक्षात्कार, चयन, कट ऑफ माकर्स एवं आयोग से सम्बन्धित समस्त सूचनाएं प्राप्त हो सकें। इसका शुभ परिणाम अभ्यर्थियों के लिये हितकर होगा।
  • साथ ही साथ आयोग के कार्य निष्पादन से सम्बन्धित सारी अद्यतन सूचनाएं यथा अधियाचन/विज्ञापन/ भर्ती/प्रोन्नति/अनुशासनिक प्रकरण भी इस नयी वेबसाइट में एक ही जगह उपलब्ध होंगी। इससे शासन और आयोग में बेहतर समन्वय और गुणधर्मिता के साथ समयबद्धता का अनुपालन कर कार्य प्रभावी तरीके से सम्पन्न हो सकेगा



UPPSC ONE TIME REGISTATION PORTAL:- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने OTR पोर्टल शुरू किया , अब बार बार रजिस्ट्रेशन से परीक्षार्थियों को मिलेगी मुक्ति। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS