UP TEACHERS INFO2 बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल 🚩

UPPSC ONE TIME REGISTRATION PORTAL JOIN US ON TELEGRAM GROUP

||Latest News|Recent Updates||

techparimal news

Join UPTEACHERSINFO WhatsApp Group

Feb 3, 2023

यदि अध्यापक/अध्यापिका को दोषमुक्त किया गया हैं तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती प्रदान की जायेगी जिसमें वह निलम्बन के समय तैनात था। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा का आदेश जारी

 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में निर्देश दिये गये है।




       यदि सम्बन्धित अध्यापक/अध्यापिका को दोषमुक्त किया गया हैं तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती प्रदान की जायेगी जिसमें वह निलम्बन के समय तैनात था।

          यदि सम्बन्धित अध्यापक/अध्यापिका को जांचोपरान्त उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली-973 के अनुसार दण्ड संख्या-। के साथ बहाल किया जाता है तो उसे उसी विकास खण्ड के ऐसे विद्यालय में जहाँ आर0टी0ई0० मानकों के अनुसार पदस्थापना शासनादेश संख्या-रिट- 98 /अरसठ-52022-657/202। दिनांक 20.08.2022 में उल्लिखित प्राविधानानुसार ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के द्वारा रैण्डम बेसिस प्रकिया के माध्यम से विद्यालय आवंटित किया जायेगा।

          यदि सम्बन्धित अध्यापक/अध्यापिका को जांचोपरान्त उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद कर्मचारी वर्ग नियमावली-973 के अनुसार दण्ड संख्या-2-6 (एक या अधिक) के साथ बहाल किया जाता है तो उसे जनपद के शून्य अध्यापक वाले विद्यालय में, शून्य अध्यापक वाले विद्यालय न होने की दशा में एकल अध्यापक वाले विद्यालय में तथा एकल अध्यापक वाले विद्यालय उपलब्ध न हो की स्थिति में आरएटीएई0 मानकों के अनुसार पदस्थापना की सबसे अधिक आवश्यकता वाले विद्यालय में पदस्थापित किया जायेगा।



Karyavahi


कार्यवाही 2




यदि अध्यापक/अध्यापिका को दोषमुक्त किया गया हैं तो उसे उसी विद्यालय में तैनाती प्रदान की जायेगी जिसमें वह निलम्बन के समय तैनात था। इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा का आदेश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP TEACHERS NEWS